हॉटल हैवन्स का बार लायसेंस होगा निरस्त…पुलिस ने देर रात्रि बोला धावा…कर्मचारियों ने पुलिस से किया जमकर विवाद

Editor
1 Min Read

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात्रि सरप्राइज चेकिंग के दौरान हेवेंस पार्क पब में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गयी है। पकड़े गए आरोपियों का नाम  कुंदन श्रीवास निवासी टेलीफोन एक्सचेंज रोड,कमल लछवानी निवासी जबडापारा और अमर दास मानिकपुरी निवास कीर्ति नगर सिरगिट्टी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीती रात्रि जोनल अधिकारी रोशन आहूजा की अगुवाई में पुलिस टीम ने हॉटल हेवेंस पार्क में धावा बोला। इस दौरान पुलिस ने पाया कि समय समाप्त होने के बाद भी पब का संचालन किया जा रहा है। रात में पब संचालन को लेकर पूछताछ की गयी। इसी दौरान हॉटल की तरफ से पुलिस से वाद विवाद किया जाने लगा। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल के निर्देश पर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के सामने पेश किया गया। साथ ही बार लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही हैह

close