प्रशासन की निगहबानी में होगा साल का जश्न..नाफरमानी पर होगी सख्त कार्रवाई..पढें कलेक्टर का सख्त निर्देश

Editor
2 Min Read

बिलासपुर— कोरोना वायरस प्रकोप के बीच नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए जिला प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी किया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना का प्रकोप एक बार फिर दिखाई दे रहा है। इस बात के ममद्देनजर नया साल का जश्न मनाने से लेकर त्योहारों में गाइडलाइन का गंभीरता से पालन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    जिला प्रशासन ने कोरोना काल के बीच आने वाले नए साल में जश्न मनाने वालों और त्योहार को देखते हुए गाइड लाइन जारी किया है। जिला प्रशासन  ने 23 बिन्दु वाला गाइड जारी कर सभी को सख्ती से पालन करने को कहा है। इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है।

              जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम स्थल पर बच्चों और वरिष्ठों की उपस्थिति नहीं रहेगी। सीसीटीवी की व्यवस्था किया जाना जरूरी है। खासकर लोगों को सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ मुंह पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। पंडाल नहीं लगाया जाएगा। साथ ही देर रात साढ़े 12 बजे के बाद किसी कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति नहीं होगी।

               कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकासी द्वार अलग अलग होंगे। बार और रेस्टारेन्ट के लिए भी निर्देश जारी किया गया है। आबकारी विभाग सभी बार संचालकों को निर्देशों की जानकारी देंगे।

             पढें शासन ने गाइड लाइन में और क्या क्या निर्देश दिया है।

close